उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2021 | sspy-up.gov.in | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री पेंशन योजना |  Mukhyamantri Widow Pension Scheme | विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश | UP Widow Pension Scheme | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Apply Online | Application Status 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य विधवाओं को आत्म-निर्भर वनाने और उनके आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए विधवा पेंशन योजना को लागु किया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार दवारा विधवा महिलाओं को पेंशन उपलव्ध करवाई जाएगी। ये पेंशन उन्हे पति की मृत्यु के उपरांत उपलव्ध करवाई जाती है। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के वारे मे।

pension logo

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना | Uttar Pradesh Widow Pension Scheme

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्य नाथ जी ने विधवा औरतों के लिए एक नई योजना को शुरु किया है। जिसका नाम है – “विधवा पेंशन योजना’ । जिन औरतों के पति हादसे में/ विमारी के चलते/ या किसी कारण वश मर जाते थे वो औरतें ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के तहत विधवाओं को सरकार की तरफ से 1000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। ये उत्तर प्रदेश के लिए सराहनिय योजना है। इस योजना से अब विधवा महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा। जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेगीं और पैसे के लिए उन्हे कहीं भटकने की जरुरत नहीं होगी। 

 

उद्देश्य | Objective

इस योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार लाना है ताकि विधवा महिलाओं का समाज में मान-सम्मान वना रहे।

पात्रता | Eligibility 

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी विधवा महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीव होना चाहिए।
  • जिस महिला को शासकिय सहायता प्राप्त नहीं है केवल वही इस योजना के लिए पात्र होगी।

आयु सीमा |  Age range

  • न्युनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 60 वर्ष

जरुरी दस्तावेज | Importants Documents 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टड मोवाइल नम्वर
  • आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र

 लाभ | Benefits 

  • ये योजना खास तोर पर विधवा महिलाओं के लिए ही चलाई गई है।
  • सरकार दवारा महिलाओं को दी जाने वाली राशी 1000 रुपये रखी गई है।
  • इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी हो।
  • इस योजना से विधवा महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा।
  • इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम हो।
  • गरीवी रेखा से नीचे रह रहे आवेदक ही इस योजना का लाभ उठाएगें।
  • इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्हे किसी भी अन्य योजना का लाभ ना मिला हो अर्थात उसका नाम किसी दूसरी पेंशन योजना की लाभार्थी लिस्ट में ना हो ।
  • इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लागु कर दिया गया है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए विधवा महिला का पुनर्विवाह नहीं होना चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्रो के लिए आवेदन ग्राम सभा मे किया जायेगा।
  • शहरी क्षेत्रों में आवेदन जिला प्रोवेशन कार्यालय मे होगा।

pension yojana

विशेषताएं | Features

  • राज्य सरकार दवारा मिलेगी सहायता
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर वनाना
  • आर्थिक पक्ष को मजबूत करना
  • पारीवारिक खर्चो व जरुरतो को पूरा करने मे विधवा महिलाओ को सशक्त वनाना

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना सूची | Uttar Pradesh Widow Pension Scheme List

विधवा पेंशन सूची का विवरण जानने के लिए आप यहां से सारी जानकारी ले सकते हैं –

  • 2015 – 16 में कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई — click here 
  • 2016 – 17 में कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई — click here 
  • 2017 – 18 में कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई — click here 
  • 2018 – 19 में कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई — click here 
  • 2019 – 20 में कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई — click here 
  • 2020 – 21 में कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन जारी की गई — click here 

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Apply for Uttar Pradesh Widow Pension Scheme

 

  • अब आप Apply Now बटन पे किल्क करें

  • उसके बाद नया पेज ऑपन होगा आपको New Entry form पे किल्क करना है|
  • अब आपको नीचे दिए गए फार्म में सारी जानकारी भरनी है।

Application form

सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको बैंक डिटेल भरनी है जैसा कि नीचे इमेज में वताया गया है।

bank details

अब आपको आय का विवरण देना है।

pay details

अब आपको अपने पति की मरने की तिथि भरनी है और उनके मृत्यु के प्रमाणपत्र को Upload करना है। जैसा कि नीचे इमेज में वताया गया है।

death

अब आपको यहां टिक करना है जहां लिखा हुआ है, मैं घोषणा करती हूं……

image1

उसके बाद आप केप्चा कोड को भरें। फिर आपको Save बटन पे किल्क कर देना है।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन की स्थिति की जांच कैसे करें |How to check the status of Uttar Pradesh widow pension

status

  • अब आप अगले पेज में आ गए हैं यहां आपको Registration no./ enter password/ capcha code भरने के बाद log in with password वाले वटन पे किल्क करें।

login

  • यहां पे किल्क करते ही आप उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन की स्थिति जान सकते हो।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।