श्रेयस योजना 2019 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

श्रेयस योजना | SHREYAS YOJANA”

logo

भारत में बैरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन वढती जा रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए श्री. प्रकाश जावड़ेकर जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री हैं उनके दवारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके/ कर रहे युवाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल विकास देने के लिये 27 फरवरी 2019 को श्रेयस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना से उन युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा जो बैरोजगार हैं और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलवाई जाएगी।  

श्रेयस योजना से छात्रों को मिलेगा मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण | Shreyas Yojana to get free skill development training from students

श्रेयस योजना वह योजना है जिसमें पढें –लिखे युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए उन्हें मुफ्त ट्रैनिंग दी जाएगी, और उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाएगा। ये ट्रेंनिग 1 साल तक चलेगी। जिसमें लगभग 50 लाख से ज्यादा छात्र इस योजना के लिए पात्र होगें। चयनित छात्रों को 6000/- रुपये का वेतन भी दिया जाएगा।

1

श्रेयस योजना का मुख्य उद्देश्य | Main purpose of Shreyas Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बैरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करवाना है ताकि पढे- लिखे और योग्य युवा के पास अपनी पहचान हो।

श्रेयस योजना के लाभ | Benefits of Shreyas Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्युनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ बैरोजगार युवा ही उठा सकते हैं।
  • नॉन टेक्निकल बीए/ बीकॉम/ बीएससी जैसी डिग्री/ डिप्लोमा वाले आवेदक इस योजना का लाभ उठाएगें।
  • इस योजना से युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।
  • इस योजना से रोजगार के नए- नए अवसर प्रदान होगें।
  • युवाओं को फ्री में ट्रेंनिग दी जाएगी और जब युवा काम में सक्षम होगा तो उन्हे 6000/- रुपये का वेतन भी दिया जाएगा।
  • इस योजना से आधुनिक उद्योगों तथा व्यापार क्षेत्रों में बढ़ोतरी होगी|
  • इस योजना के चलते अब तक 40 शैक्षणिक संस्थाएं अपना नामांकन कर चुकी हैं।
  • इस योजना से केंद्र सरकार दवारा युवाओं को प्लेसमेंट भी करवाई जाएगी।
  • सन 2022 तक उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हर युवा को रोजगार दिया जाएगा।

2

श्रेयस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Apply for Shreyas Yojana

3

  • यहां आपको State/ Select your Institute/ Head of Institution’s Email/ capcha code डालकर Send registration Details पे किल्क करना है। यह प्रोसेस होने के बाद आपके दवारा फार्म भर दिया जाएगा।
  • अगर आपने यहां पहले लोगिन किया हुआ है तो आप — यहां किल्क करें। 

4

  • अब आप user name/ password/ capcha code भरें। उसके बाद लोगिन बटन पे किल्क करना है।
  • सारी प्रोसेस होने के बाद आप श्रेयस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस योजना के संवध में कोई सवाल हैं तो आप नीचे दिए गए फोन नम्वर से संपर्क कर अपनी बात रख सकते हैं।

श्रेयस योजना  हेल्पलाइन नंबर | Shreyas Yojana helpline number

  • 079-2326-8346 (सोम से रात्रि 10.00 बजे से 6:00 बजे तक)
  • पूछ्ताज के लिए – @ shreyas.tech@inflibnet.ac.in

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।