किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) | Kishore Vaigyanik Protsahan Scheme

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारत के उन छात्रों के लिए चलाई गई है, जो अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं। इस योजना के लिए आवेदन 8 जुलाई 2019 से शुरु हो चुके हैं। क्या है ये योजना आइए जानते हैं।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत हर वर्ष देश की प्रतिभा को खोज कर उन्हे विज्ञान अनुसंधान में अपना करियर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। जो छात्र कक्षा 10 में 75% अंको से उत्तीर्ण हैं और वे छात्र जो कक्षा 12 के बाद स्नोकत्तर (B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math./Int. M.Sc./Int. M.S.) मे उच्चतर शिक्षा के लिये जाना चाहते हैं वे वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए आवदेन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक लाना आवश्यक है| इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा| जो अभ्यर्थी किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करेगा उसको इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| ऑनलाइन आवेदन भरते समय आपको लिखित परीक्षा के लिए केंद्र का चयन करना होगा तथा निर्धारित तिथि में लिखित परीक्षा के लिए जाना होगा| इस योजना से जुडने के लिए आवेदक को पंजीकरण करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट www.kvpy.iisc.ernet.in पर विजिट करना होगा।

4

महत्वपूर्ण लिंक | Important Link

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना फैलोशिप राशि | Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana Fellowships Amount

Stream

Monthly FellowshipAnnual Contingency
SA/SX/SB  – during 1st to 3rd years of – B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math. / Integrated M.Sc. /M.S.

Rs. 5000

Rs. 20000

SA/SX/SB  – during  M. Sc. / 4th to 5th  years of Integrated M.Sc. /M.S./M.Math./M.Stat

Rs. 7000

Rs. 28000

महत्वपूर्ण दिनांक | Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि – 8 जुलाई 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2019
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – अक्टूबर 2019
  • परीक्षा तिथि – 03 नवंबर 2019

उद्देश्य | An Objective

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह देश का नाम आगे बढ़ा सके और देश विदेश में जाकर विज्ञान अनुसंधान में अपना बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।

जरूरी दस्तावेज | Important documents

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक

आवेदन फीस | Application Fees

सामान्य – (General)1000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1000/-
अनुसूचित जाति (SC)500/-
अनुसूचित जनजाति (ST)500/-
फिजिकल उम्मीदवारों के लिए500/-

किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply fo Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana

1

  • आपको यहां दी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपको KVPY 2019 का रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके द्वारा भरे गए ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • अब आपको लोगिन करने के लिए दिए रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड भरना है। 
  • अब आपको Application Details में सारी जानकारी भरनी है।
  • उसके बाद आपको दस्तावेज़ अपलोड करने हैं और परीक्षा केंद्र का चुनाव करना है।
  • सारी प्रकिया होने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र | Exam Centre

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 3 नवंबर 2019 को लिखित परीक्षा होगी तथा इसके लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DAST), दवारा पूरे देश में कुल 114 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है| अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरते समय परीक्षा केंद्र का चयन करना है|

प्रवेश पत्र | Admit Card

वर्ष 2019 के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के एडमिट कार्ड (Admit Card) अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे आवेदक एडमिट कार्ड को अधिकारिक वेव्साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का समय| Examination Time

  • STREAM SA – Forenoon 9:30 AM to 12:30 PM (Candidates should report at 8:30 AM)
  • STREAM SB/SX – Afternoon 2 PM to 5 PM (Candidates should report at 1 PM)

परीक्षा परिणाम | Exam Result

लिखित परीक्षा होने के वाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया है, उनकी लिस्ट जारी की जाएगी तथा सेट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा| कोई भी अभ्यर्थी जिसके द्वारा इस योजना के लिए लिखित परीक्षा दी गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट देख सकते हैं| वर्ष 2019 के लिए परीक्षा का रिजल्ट माह दिसंबर में जारी होगा।

हेल्पलाइन नंबर | Helpline Numbers

अगर आपको इस योजना के संवध में किसी भी प्रकार की दिक्क्त आ रही है, तो आप दिए गए नंवर पर संपर्क कर सकते हैं –

  • 080 – 22932975/76, 080- 23601008 & 080 – 22933536
  • फोन करने का समय – सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
  • अवकाश – शनिवार और रविवार

पता | Address

  • संयोजक, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना,
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु – 560012

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।