दिल्ली फ्री सीवर कनेक्शन योजना | Delhi Free Sewer Connection Scheme
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 नंववर 2019 को फ्री सीवर कनेक्शन योजना को लागु किया है। दिल्ली सरकार दवारा अब तक आम नागरिकों को कई फ्री सुविधाएं दी जा चुकी हैं, जिनमें से फ्री पानी, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, फ्री बिजली और सेप्टिक टैंक की फ्री सफाई आदि योजनाएं शामिल हैं। इस बार भी केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को एक वार फिर ऐसी योजना को लागु किया है, जो एकदम विल्कुल फ्री है। वह योजना है – मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना। क्या है ये योजना आइए जानते हैं।
फ्री सीवर कनेक्शन योजना | Free sewer connection scheme
दिल्ली में सीवर लगाने में 100 रुपए मीटर के हिसाब से डेवलमेंट लगते हैं और उन पर कुल 10-15 हजार रुपये का खर्चा आ जाता है, जिससे यमुना पार इलाकों में ये समस्या वढ गई है। पाइपलाइन डालने के बाद लोग सीवर कनेक्शन नहीं ले रहे हैं, जिससे लोग गंदा पानी नालियों के अंदर ही बहा रहे हैं, जिससे यमुना गंदी हो रही है। इस बात का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार ने फ्री सीवर कनेक्शन योजना को लागु किया है, जिससे अब दिल्ली के 2.34 लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना के तहत जिन इलाकों में नई सीवर पाइपलाइन बिछाई गई है, वहां पर नया सीवर कनेक्शन लेने के लिए फ्री सुविधा दी जाएगी। 31 मार्च तक नए सीवर कनेक्शन के लिए आवेदक को किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पडेगा। आवेदकों से न तो डिवेलपमेंट चार्ज लिया जाएगा, न ही कनेक्शन या रोड कटिंग चार्ज लिया जाएगा।
उद्देश्य | An Objective
जिन घरों में सीवर क्नेकशन नहीं हैं, वहां पर 31 मार्च 2020 तक फ्री में सीवर कनेक्शन की सुविधा देना है।
लाभ | Benefits
- फ्री सीवर कनेक्शन योजना का लाभ दिल्लीवासियों को मिलेगा।
- इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जिन्होने अभी तक सीवर क्नेकशन नहीं लिया हुआ है।
- इस योजना से 2.34 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
- इस योजना का लाभ लेने पर आवेदक से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- 31 मार्च 2020 तक फ्री में सीवर कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।
- इस योजना से गंदा पानी नालियों के अंदर नहीं वहेगा।
- इस योजना से अब युमना का पानी अशुद्द नहीं होगा।
प्रमुख विशेषताएं | Major features
- फ्री सीवर कनेक्शन सुविधा
- पर्यावरण में सुधार
- सार्वजनिक जल निकायों में जल की गुणवत्ता का संरक्षण
- गंदे पानी की रोकथाम
- बिमारियों से वचाव
दिल्ली फ्री सीवर कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Delhi Free Sewer Connection Scheme
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग दवारा कर्मचारी भेजे जाएगें।
- ये कर्मचारी उन स्थानों का निरिक्षण करेगें, जहां पे सीवर कनेक्शन की सुविधा नहीं है।
- उसके बाद इन कर्मचारियों दवारा कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
- इस तरह दिल्लीवासियों को सीवर कनेक्शन सुविधा का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।