मोबाइल में डिलीट हुए डाटा को कैसे रिकवर करें | Step by Step Process

मोबाइल में डिलीट हुए डाटा को कैसे रिकवर करें : अगर आपके मोबाइल फोन मे कोई डाटा डिलीट हो जाए, तो घवराएं नही आप उसे आसानी से रिकवर कर सकते हो | मोबाइल मे ये डाटा कैसे रिकवर होगा | उसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा |

मोबाइल में डिलीट हुए डाटा को कैसे रिकवर करें

मोबाइल में डिलीट हुए डाटा को कैसे रिकवर करें

आप अपने फोन का इस्तेमाल हर जगह पे करते हो | उसमे आप Important Photo, वीडियो या फ़ाइल को स्टोर करने के लिए एक अलग से फ़ोल्डर बनाते हो ताकि आपकी पर्सनल चीजे सेव रहें और आप उनका इस्तेमाल कहीं भी कर सको | अगर गलती से आपके दवारा Save की गई ये सारी चीजे गलती से डिलीट हो जाती हैं तो आप परेशान हो जाते हो | पर आपको अब परेशान होने की जरूरत नही है अब हम आपके लिए कुछ डाटा रिकवरी एप लेकर आए हैं जिनके जरिए आपका डाटा रिस्टोर हो जाता है |

मोबाइल डाटा को बापिस कैसे पाएं 

मोबाइल डाटा को बापिस पाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और नीचे वताई गई एप को डाउनलोड करना होगा| उसके बाद आपका डाटा आपके मोबाइल मे सेव हो जाएगा | आइए जानते हैं वे कौन सी एप हैं जिनके जरिए आपका डाटा सुरक्षित रहता है – 

  1. पहली App है – Dumpster

  • सबसे पह्ले आपको Play Store open करना है।
  • वहां पे Type करें Dumpster Photo & Video restore | इस App को आप install करें।

  • Install होने के बाद open पे click करें।
  • जब यह App open होगी तो आप देखेगें कि Dumpster is empty लिखा हुआ आ रहा है, इसका मतलब है कि मेरे द्वारा कोई चीज delete  नहीं की गई है। जब आप कोई भी चीज जैसे – video, image या Apps delete करेगें तो इस app में वो चीज Show होगी जो आपने Delete की होगी।
  • उसके लिए आपको सबसे पह्ले अपने फोन का net-connection off करना होगा।
  • फिर आप कोई भी video, image, music या App delete करें।
  • उसके बाद आप Dumpster open करें। open होने के बाद आप देखेगें कि जो कुछ आपने Delete किया था,

  • वो सब यहां पे Show हो रहीं है। अब आप Reinstall करके Delete की हुई चीजों को द्वारा रिक्वर कर सकते हैं
  • अब आप Reinstall पे click करें।
  • click करने के बाद delete हुई चीज आपके फोन में दुवारा रिक्वर हो जाएगी। तो इस तरह आप इस app के माध्यम से delete हुए डाटा को दुवारा रिक्वर कर सकते हैं।
  1. दूसरी App है – Video Recovery Beta –

  • सबसे पह्ले आप Google Play store मे जाकर इस App कोDownload करें।

  • उससे पह्ले आप कुछ Videos को Delete करें।
  • अब आप इस फाइल को open करें, जो आपने Download की है।
  • next – आपको Accept पे click करना है। उसके बाद Big update मे जाके – तीन option आएगें (Instruction video, Video Recycle Bin or Ok)

  • आपको Ok पे click करना है।
  • उसके बाद Also recover SD card में दो option नजर आएगें (Recovery Method 1, Recovery Method 2) आपको Recovery Method 1 पे click करना है।

  • उसके बाद आप continue पे click करें।
  • Continue के बाद आप Start पे click करें।

  • उसके बाद आप देखेगें कि आपका Delete हुआ डाटा रिक्वर हो रहा है।

  • फिर आपको Finish पे click कर देना है।
  • फिर आपको View Recovered Videos पे click कर देना है।

  • इस तरह आप देखेगें कि जो आपने विडियो डिलीट की थी, वो इस App के द्वारा रिक्वर हो चुकी हैं, और इन विडीयो को आप अपने फोन में दोवारा देख सकते हैं।
  1. तीसरी App है – Disk Digger photo recovery –

इस app के द्वारा आप अपनी delete हुई फोटोस को recover कर सकते हैं ।

  • सबसे पह्ले आप Mobile Play Store मे जाके इस App को Download करें।

  • next – open पे click करें। उसके बाद दो option आएगें Deny or Grant |

  • अब आपको Grant पे click कर देना है।
  • next – आपको start basic photo scan पे click करना है।

  • फिर आपको Allow पे click कर देना है।
  • Allow पे click करने के बाद आप देखेगें कि आपने जो फोटो पहले कभी Delete की होंगी,

  • तो ये App उन सब को रिकवर कर रही है।

  • फिर ये आपसे permission मांगेगा कि आपको ये फोटोस कहां पे Save करनी है। SD card पे save करनी है, या Phone memory मे save करनी है।
  • जहां पे आप save करना चाह्ते हैं, वो option आप select कर दें। इस app के माध्यम से आप delete हुई फोटोस को दोवारा अपने फोन में देख सकते हो।
  • अगर आप डिलीट हुई विडीयो और फाइलस को रिक्वर करना चाह्ते हैं तो आपको Play store मे जाके Disk Digger Pro App download करनी होगी।

ये इसी App का दूसरा पार्ट है। इस App के द्वारा आप अपनी कोई भी डिलीट हुई फाइल को रिक्वर कर अपने फोन में दुवारा देख सकते हैं।

  1. चौथी App है – Dig Deep Image recovery

ये App आपके फोन से Delete हुई Photos को रिकवर करती है।

  • इस App को भी आप Mobile Play store में जाके Download कर सकते हैं।

  • डाउनलोड होने के बाद आपको इस App को ओपन करना है |
  • जैसे ही आप इसे open करेगें, तो आपको बस रिस्टोर पे click करना है। 

  • रिस्टोर पे click करते ही आजतक जो आपने Photo या images delete की होगीं। वो सारी recover होकर आपके फोन मे आ जाएंगी।
  1. पांचवी App है – Recover Deleted Photos 2016 –

  • इस App को आप मोबाइल Play store पे जाके Download करें।

  • उसके बाद आपको इसे open करना है।
  • open करने के बाद इस तरह का interface

आपको नजर आएगा। आपको बस Restore पे click करना है।

  • click करने के बाद आपको Gallery मे जाके वो Photos, Images check करनी हैं, जो आपने पहले कभी delete की होगीं।

  • वो सारी Photos, Images आपके फोन में रिस्टोर हो जाएगीं।

Anti Bhu Mafia Portal

इस तरह आप इन apps के द्वारा डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर सकते हैं और डिलीट हुए डाटा को अपने फोन मे वापस पा सकते हैं।