दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम 2019| पूरी जानकारी | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली सरकार दवारा राज्य में रह रहे जरुरतमंद नागरिकों को सस्ते में घर दिलवाने के लिए इस योजना को शुरु किया गया है। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च, 2019 से शुरू होगी। सारी जानकारी जानने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पडना होगा। तो आइए जानते हैं – DDA हॉउसिंग स्कीम 2019 के वारे में।

Table of Contents

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम 2019 | Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme

1

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से 18,000 फ्लैटों की स्कीम को लॉन्च हुई है। इस स्कीम के तहत देशवासियों को फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे।डीडीए ने 2019 योजना में अतिरिक्त 7,500 फ्लैटों को शामिल करने का फैसला किया है, जो पहले घोषित किए गए 10,300 से अधिक हैं।

6

इस स्कीम के तहत सरकार ने 2022 तक सभी देशवासियों को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। 

2

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम 2019 का उद्देश्य | Purpose of Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme 2019

डीडीए ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक को सस्ते घर उपलब्ध कराना है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) फ्लैट कीमत 2019 | Delhi Development Authority (DDA) Flat Price

  • एचआईजी श्रेणी (2/3 बेडरूम फ़्लैट) – 450
  • एमआईजी श्रेणी (2 बेडरूम फ्लैट) – 1550
  • LIG श्रेणी (1 बेडरूम फ्लैट) -8300
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट – 7700

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 (स्थान वार फ्लैट सूचना)

डीडीए फ्लैट्स स्कीम 2019 – वसंत कुंज में फ्लैट्स रिक्तियों का विवरण

  • 450 एचआईजी श्रेणी के फ्लैट (2/3 बेडरूम)
  • 550 मिग श्रेणी के फ़्लैट (2 बेडरूम फ़्लैट)
  • 200 एलआईजी श्रेणी के फ्लैट (1 बेडरूम फ्लैट)

नरेला स्थान के लिए डीडीए हाउसिंग स्कीम फ्लैट्स का विवरण

  • सेक्टर A1 से A4 तक MIG श्रेणी (2 बेडरूम) के 1000 फ्लैट
  • पॉकेट IV, V, सेक्टर G7 में 8200 LIG श्रेणी के फ्लैट्स (1 बेडरूम)
  • पॉकेट वी, सेक्टर जी 7 में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 1000 फ्लैट
  • सेक्टर A1 पर A4 में EWS श्रेणी के 6700 फ्लैट

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम 2019 के लिए आव्श्यक दस्तावेज | Documents for Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम 2019के लाभ | Benefits of Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक दिल्ली राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18+ होनी चाहिए।
  • इस स्कीम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिंक किया गया है।
  • डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में 20,987 फ्लैट्स हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 16,296 फ्लैट्स LIG कैटेगरी के हैं। HIG में सिर्फ 488 फ्लैट्स हैं, वहीं MIG में 3,624 फ्लैट्स हैं।
  • डीडीए ने इन फ्लैट्स को मल्टीलेवर अंडरग्राउंड पार्किंग, रेनवाटर हार्वेसिंग, बड़े कमरे, मजबूत बनावट से तैयार किया है। इतनी मजबूती होने पर ये फ्लैट 5 तीव्रता भूकंप के झटकों को भी सह सकते हैं।
  • ये फ्लैट रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर जैसे स्थानों पर हैं।
  • इस योजना के तहत पति – पत्नी दोनों डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बाद में एक लक्की ड्रा निकाला जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें घर दिया जाएगा।
  • जब से डीडीए ने फ्लेटों की किमतों को कम किया गया है, तब से राज्य के नागरिकों में फ्लैट लेने की इच्छा वढ गई है।
  • इस योजना के तहत 2022 तक वेघर लोगों को घर देने का प्रावधान है।
  • इस योजना को हर वर्ग के लिए चलाया गया है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Apply for Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme

3

4

  • सारी जानकारी भरने के बाद आपके दवारा इस योजना के लिए आवेदन कर दिया गया है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) हाउसिंग स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन | Offline apply for Delhi Development Authority (DDA) Housing Scheme

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हो।
  • उसके लिए आप आवेदन फार्म यहां से  —-डॉउनलोड करें 
  • डॉउनलोड होने के बाद आपको आवेदन फार्म में सारी जानकारी भरनी है।
  • आपके दवारा आवेदन फार्म में सारी जानकारी भर दी गई है तो आपको ये फार्म डीडीए ऑफिस में जाकर जमा करवाना है। उसके बाद् आपके दवारा भरे हुए फार्म की जांच होगी।
  • अधिकारिक कार्यवाही होने के बाद आपको डीडीए की तरफ से फ्लैट उपलब्ध करवा दिया जाएगा।  

इस योजना के तहत फ्लैटों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को नीचे दी गई धनराशी जमा करनी होगी | The applicants who apply for the flats under this scheme will have to submit the following funds

  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक के लिए – 25,000/-
  • एलआईजी श्रेणी के आवेदक के लिए 1,00,000/-
  • MIG / HIG श्रेणी के आवेदक के लिए 2,00,000/-
  • JANTA: 10,000 / –
  • वन बेड रूम फ्लैट: 15,000 / –
  • इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन करेंगे और प्रथम-सह-प्रथम-सेवा के आधार पर विशिष्ट फ्लैट का विकल्प चुनेंगे
  • ऑनलाइन विशिष्ट फ्लैट के लिए चयन करने पर, उसे आवेदन का पैसा ऑनलाइन जमा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 30 मिनट की इस अवधि तक, फ्लैट दूसरों के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
  • एक बार आवेदन के पैसे का भुगतान करने के बाद, फ्लैट को उस आवेदक के लिए आरक्षित रखा जाएगा।

डीडीए हाउसिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए बैंक लिंक और ई मेल आईडी नीचे दी गई है | The bank link and e-mail ID given for online application for DDA Housing Scheme is given below.

डीडीए हाउसिंग योजना के लिए हेल्प लाइन नम्वर | Help Line Numwer for DDA Housing Scheme

टोल फ्री नम्वर – 1800110332

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।