[3500] राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 । ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फार्म

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता | धन राशी | दस्तावेज | लाभ | ऑनलाइन | ऑफलाइन आवेदन | स्थिति कैसे चेक करें। आपको इस स्कीम से संवधित सारी जानकारी लेने के लिए ये आर्टीकल अंत तक पडना होगा। तो आइए जानते हैं राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 के वारे में।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 | Rajasthan Berojgari Bhatta

जो युवा बेरोजगार हैं/ गरीव हैं/ नौकरी की तालाश कर रहे हैं, उन्हे राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी। पहले मिलने वाली ये राशी 1500/- रुपये थी, लेकिन अब इसे वढाकर 3500/- रुपये कर दिया गया है। सरकार दवारा उठाया गया कदम सराहनिय है। इससे गरीव युवाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए प्राप्त पात्रता | Eligibility for Rajasthan Berojgari Bhatta

  • आवेदक की आयु 21 -35 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए।  

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के जरिए मिलने वाली धन राशी | The amount of money received through Rajasthan Berojgari Bhatta

राजस्थान सरकार दवारा दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता 3500/- रुपये है। जो हर महीने उन बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा, जो राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करते हैं। जो युवा बेरोजगार हैं उन्हे भी चाहिए कि वे इस योजना से जुडने के लिए सवसे पहले आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents for Rajasthan Berojgari Bhatta

  • आधार कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • भामाशाह आइडी
  • मोबाइल नम्वर
  • इमेल आइडी

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का मुख्य उद्देश्य | Main Objective of Rajasthan Berojgari Bhatta

राजस्थान बेरोजगार भत्ता का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हे काम करने के योग्य और सक्षम वनाना है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ते के लाभ | The benefits of Rajasthan Berojgari Bhatta

  • युवाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा।
  • इस योजना के चलते युवाओं को योग्य और निपुण वनाया जाएगा।
  • इस योजना का फायदा उन युवाओं को मिलेगा जो राजस्थान का निवासी है।
  • एक परिवार के केवल 2 व्यकित ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ वो लोग उठा सकते हैं जिनके परिवार की मासिक आय 3 लाख से कम हो।
  • जो युवा 12 के बाद अपनी पढाई जारी रखना चाहते हैं उन्हे भी इस योजना का फायदा मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास सरकारी/ प्राइवेट नौकरी नहीं होनी चाहिए। आवेदक पूर्ण रुप से बैरोजगार होना चाहिए। तभी वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 | ऑनलाइन आवेदन | Apply Online for  Rajasthan Berojgari Bhatta

1

  • अब unemployment Allowance वाले वटन पे किल्क करें।
  • अब आप Apply बटन पे किल्क करें।
  • अब user name और Password enter कर लोगिन करें।

login

अगर आप पहली वार अप्लाई कर रहे हैं तो Register

2बटन पे किल्क करें।

  • अब आपको 5 ऑप्शन वताएं गए हैं, इनमे से आपको Bhamashah ID पर किल्क करना है।

3

  • किल्क करने के बाद आपको Bhamashah ID Number भरना है। फिर आप Next बटन पे किल्क करें।
  • अब आप अपना नाम स्लेक्ट करें।   
  • उसके बाद आपके फोन पे OTP Msg. भेजा जाएगा। आपको वो OTP Msg. भरना है और फिर Next बटन पे किल्क करना है।
  • अब आप अपने नाम के आगे फोन नम्वर भरें। ये आपका user name होगा।
  • अब आपके फोन पे विभाग दवारा पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • अब आप दुवारा से ऑफिशियल —- वेब साइट पे जाएं।
  • अब आप वो यूजर आइडी डालें जो आपके दवारा वनाई गई है। उसके बाद आपको वो पासवर्ड डालना है, जो आपके फोन पे भेजा गया है।
  • उसके बाद आप लोगिन करें। फिर आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता फार्म भर कर सबमिट करें।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 की स्थिति कैसे चेक करें | How to check status of Rajasthan Berojgari Bhatta 2019

  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की स्थिति जानने के लिए आवेदक — यहां किल्क करें। 
  • अब आप unemployment Allowance Status वाले बटन पे किल्क करें।
  • अब आप यहां दी गई डिटेल्स भरें। जैसा कि इमेज में वताया गया है।

status

  • अब आपको सर्च ऑपशन वाले बटन पे किल्क करना है।   
  • किल्क करने के बाद आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की स्थिति जान सकते हैं।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 | एप्लीकेशन फार्म । Application Form

आप बेरोजगार भत्ता 2019 के लिए आवेदन ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

  • उसके लिए आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता — एप्लीकेशन फार्म डॉउनलोड करना होगा।
  • आपको ये फार्म ध्यान से पडना है।
  • उसके बाद आपको इस फार्म में दी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप पुन: इसकी जांच करें, कि आपके दवारा कोई गलती तो नहीं है। अगर आपके दवारा फार्म सही तरह से भर दिया गया है, उसके बाद इस फार्म को आप अपने नजदीकी विभाग सेंटर में जाकर जमा करवाएं।

इस तरह सारी प्रोसेस होने के बाद आपने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 के लिए आवेदन कर लिया है।

अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें